खेल की खबरें | सिंधू सैयद मोदी इंटरनेशनल के दूसरे दौर में

लखनऊ, 19 जनवरी ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू ने बुधवार को यहां महिला एकल में हमवतन तान्या हेमंत पर एतरफा जीत दर्ज करके सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी।

पिछले सप्ताह इंडिया ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में हारने वाली हैदराबाद की 26 वर्षीय सिंधू ने बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में तान्या को आसानी से 21-9, 21-9 से हराया।

पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू का अगला मुकाबला अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा जिन्होंने ईरा शर्मा को संघर्षपूर्ण मैच में 15-21, 21-16, 21-16 से पराजित किया।

महिला एकल के अन्य आल इंडियन मुकाबलों में बुल्गारियन इंटरनेशल की विजेता सामिया इमाद फारूकी ने कड़े मुकाबले में हमवतन श्रुति मुंदादा को 17-21, 21-11, 21-10 से शिकस्त दी जबकि साई उत्तेजिता राव चुका ने अंजना कुमारी को 21-9 21-12 से हराया।

सामिया अगले दौर में हमवतन कनिका कंवल से भिड़ेंगी जिन्होंने अमेरिका की दिशा गुप्ता को 21-15, 16-21, 21-6 से हराकर जीत से शुरुआत की। साई उत्तेजिता का सामना अगले दौर में आकर्षी कश्यप से होगा जो इंडिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

प्रेरणा नीलुरी, स्मित तोशनीवाल, अनुपमा उपाध्याय, कृति भारद्वाज भी महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।

पुरुष एकल में कौशल धर्मामेर, चिराग सेन, मिथुन मंजूनाथ और रघु मारिस्वामी ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

कौशल ने उलटफेर करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 14-21, 21-11, 21-16 से हराया जबकि लक्ष्य सेन के बड़े भाई चिराग ने अंसल यादव के खिलाफ 21-9, 21-6 की आसान जीत दर्ज की।

मिथुन ने अलाप मिश्रा को 21-15, 21-8 से हराया जबकि रघु ने सिरिल वर्मा को 21-19, 13-21, 21-18 से शिकस्त दी।

कौशल अगले दौर में मलेशिया के जून वेई चीम से भिड़ेंगे जबकि चिराग को रूस के सर्जेई सिरंत का सामना करना है। मिथुन की भिड़ंत मलेशिया के सूंग जू वेन से होगी।

रघु का सामना अगले दौर में फ्रांस के लुकास क्लेयरबाउट से होगा जिन्होंने सिद्धार्थ प्रताप सिंह को 33 मिनट में 21-15, 21-8 से शिकस्त दी।

तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की सातवीं वरीय जोड़ी ने महिला युगल में महक नायक और सौम्या सिंह को एकतरफा मुकाबले में 21-1, 21-4 से हराया।

पिछले हफ्ते इंडिया ओपन सुपर सीरीज 500 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची खिताब की दावेदार सुपानिदा केटथोंग और पांचवीं वरीय रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई।

थाईलैंड की बायें हाथ की खिलाड़ी छठी वरीय सुपानिदा ने पहले दौर में श्रीकृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-13, 21-13 से हराया जबकि कोसेत्सकाया ने वैदेही चौधरी को 21-16, 21-10 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की चौथी वरीय पुरुष युगल जोड़ी भी दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)