अहमदाबाद, सात अक्टूबर विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता सिमरनजीत कौर और शिवा थापा ने शुक्रवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वियों पर आसान जीत से राष्ट्रीय खेलों में महिला और पुरूष मुक्केबाजी स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
विश्व युवा चैम्पियन हरियाणा के सचिन सिवाच (57 किग्रा) ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली है जिन्होंने कजाखस्तान में इलोर्डा कप में कांस्य पदक जीता था।
एशियाई चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता हरियाणा की स्वीटी बूरा ने महिलाओं के 75 किग्रा मिडिलवेट वजन वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में जीत से शुरूआत की।
पंजाब की मुक्केबाज सिमरनजीत ने लाइटवेट 60 किग्रा वर्ग के शुरूआती मुकाबले में 2019 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता रिंकी शर्मा को 5-0 से हराया।
सिमरनजीत के अलावा दीक्षा राजपूत ने महिला मिडिलवेट 75 किग्रा वर्ग में तेलगांना की नर्मदा मुनिगी को आरएससी से मात दी।
पुरूषों के लाइटवेट 57 किग्रा वर्ग में विजय कुमार ने कर्नाटक के क्रियान बीके पर 5-0 की शानदार जीत दर्ज की।
असम के पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिवा ने अनिकेत जे पांडे पर 5-0 से जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY