नयी दिल्ली, 11 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सिक्किम की 30 वर्षीय एक महिला रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
महिला नौ जुलाई को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी में शिव मंदिर के पास स्थित आस्था कुंज पार्क में बेहोशी की हालत में मिली थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एक महिला सिपाही और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो महिला बेहोशी की हालत में पाई गयी।
अधिकारी ने बताया कि उसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को पीड़ित की पहचान सिक्किम निवासी के रूप में हुई जो पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में रह रही थी।
उन्होंने बताया कि मामले में आगे जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)