गंगटोक, 27 नवंबर मंगन जिले के विभिन्न हिमालयी स्थलों में पर्यटकों को एक दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से जाने की अनुमति दी जाएगी। सिक्किम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इनमें युमथांग, डिकचू, लाचुंग और गुरु डोंगमार झील शामिल हैं।
भारी वर्षा के कारण हुए भयंकर भूस्खलन तथा उत्तरी सिक्किम राजमार्ग पर विभिन्न सड़कों और पुलों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पांच महीने पहले जिले में पर्यटन गतिविधियां स्थगित कर दी गई थीं।
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के प्रधान सचिव सी.एस. राव ने कहा, "मंगन जिले में मौजूदा स्थिति और सड़क की स्थिति की जांच करने के बाद पर्यटकों को चरणबद्ध तरीके से अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।"
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एक दिसंबर से पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) युद्ध स्तर पर जिले में सड़कों को ठीक करने में जुटा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)