Punjab: पटियाला में अज्ञात हमलावरों द्वारा कार पर की गई गोलीबारी में सिख कार्यकर्ता बाल-बाल बचे: पुलिस
पंजाब के पटियाला जिले में अज्ञात हमलावरों ने सिख कार्यकर्ता बख्शीश सिंह की कार पर गोलीबारी की जिसमें वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना अर्बन एस्टेट के पास पटियाला साउथ बाईपास रोड पर देर रात करीब डेढ़ बजे घटी.
पटियाला (पंजाब), 29 दिसंबर : पंजाब के पटियाला जिले में अज्ञात हमलावरों ने सिख कार्यकर्ता बख्शीश सिंह की कार पर गोलीबारी की जिसमें वह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना अर्बन एस्टेट के पास पटियाला साउथ बाईपास रोड पर देर रात करीब डेढ़ बजे घटी.
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह के अनुसार घटना की जांच की जा रही है और अर्बन स्टेट पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बाबा बख्शीश सिंह समाना के पास गुरुद्वारा करहाली साहिब से एसएसटी नगर स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. यह भी पढ़ें : VIDEO: नवी मुंबई एयरपोर्ट का सफल परिक्षण, पहली बार उतरा कमर्शियल फ्लाइट Indigo A320, वाटर कैनन से दी गई सलामी
बख्शीश सिंह 'बंदी सिंहों' सहित विभिन्न मुद्दों को उठाते रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बख्शीश सिंह की कार पर दो या तीन गोलियां चलाई गईं, लेकिन वह सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे. 'बंदी सिंह' वे लोग हैं जिनके बारे में शिरोमणि अकाली दल जैसे राजनीतिक दलों का दावा है कि वे अपनी सजा पूरी होने के बाद भी जेलों में हैं.