नयी दिल्ली, 20 सितंबर भारतीय उद्योग जगत की कारोबारी धारणा में जुलाई-सितंबर की तिमाही में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के कारोबार परिदृश्य सर्वे में कहा गया है कि इस दौरान सरकार ने धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को खोला और कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू हुईं।
सीआईआई का कारोबारी विश्वास सूचकांक जुलाई-सितंबर, 2020 के दौरान बढकर 50.3 के स्तर पर पहुंच गया। उद्योग मंडल ने एक बयान में यह जानकारी दी। सीआईआई का कारोबारी विश्वास सूचकांक अप्रैल-जून की तिमाही में अपने निचले स्तर 41.0 पर आ गया था।
यह भी पढ़े | Kangana Ranaut vs BMC: कंगना रनौत ने बीएमसी को महाराष्ट्र सरकार का ‘पालतू’ कहा.
सर्वे में कहा गया है कि सूचकांक में उल्लेखनीय सुधार की वजह संभावना इंडेक्स (ईआई) में अच्छी बढ़ोतरी है। इस दौरान ईआई तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 55.2 पर पहुंच गया। इस अवधि में राष्ट्रीय स्तर पर लागू लॉकडाउन के अंकुश हटाए गए और कारोबारी गतिविधियां फिर शुरू हुईं।
सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति सुधर रही है, लेकिन सरकार के लगातार समर्थन तथा संकट के दौरान कंपनियों को मदद से सुधार की रफ्तार को काफी तेज किया जा सकता है।’’
यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.
यह सर्वे अगस्त-सितंबर, 2020 के दौरान किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्रों की 150 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY