बेंगलुरु, 20 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया बुधवार को दिल्ली का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे से जुड़े कार्यक्रम के अनुसार, सिद्धरमैया बुधवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू), गृह मंत्री अमित शाह से कल मुलाकात करूंगा...मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं उनसे नहीं मिल पाया था, इसलिए अब मिल रहा हूं। यह सिर्फ शिष्टाचार भेंट है।’’
उनके मुताबिक, कर्नाटक के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री के एच मुनियप्पा केंद्रीय खाद्य मंत्री (पीयूष गोयल) से मुलाकात कर ‘अन्न भाग्य’ योजना के लिए चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह करेंगे।
केंद्र ने हाल में खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत केंद्रीय पूल से राज्य सरकारों को चावल और गेहूं की बिक्री बंद कर दी है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, ‘‘राज्य सरकारों के लिए ओएमएसएस (घरेलू) के तहत गेहूं और चावल की बिक्री बंद कर दी गई है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)