नई दिल्ली, 11 जून राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह बुधवार को इटली के लोनाटो में शुरू होने वाले आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में भाग लेने वाले 12 भारतीय निशानेबाजों में शामिल होंगी।
पुरुष और महिला ट्रैप क्वालीफायर के पहले तीन दौर में भारत प्रत्येक स्पर्धा में तीन सदस्यों के साथ मजबूत टीम उतारेगा।
इस विश्व कप में जीते गए पदक निशानेबाजों को अंक दिला सकते हैं जिससे शॉटगन टीम की घोषणा से पहले उन्हें पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने में मदद मिलेगी।
अगले महीने होने वाले पेरिस खेलों के लिए 15 सदस्यीय राइफल और पिस्टल टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।
लोनाटो गई 12 सदस्यीय टीम में से कई अब भी पेरिस में जगह बनाने की दौड़ में हैं, विशेषकर पुरुष और महिला ट्रैप और महिला स्कीट स्पर्धाओं में। इसलिए भारतीय निशानेबाजों से पूरी ताकत लगाने की उम्मीद है।
पृथ्वीराज टोंडाइमन, विवान कपूर और भवनीश मेंदीरत्ता पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में भाग लेंगे जबकि राजेश्वरी कुमारी, श्रेयसी और मनीषा कीर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रत्येक स्पर्धा में शीर्ष छह खिलाड़ी गुरुवार को होने वाले फाइनल में पहुंचेंगे। इससे पहले क्वालीफिकेशन के दो दौर होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)