कानपुर (उत्तर प्रदेश), 2 सितंबर : कानपुर (Kanpur) देहात में 15 साल की लड़की से पूछताछ के दौरान दुर्व्यवहार करने के आरोपी राजपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मामला तीन दिन पहले तब प्रकाश में आया जब लड़की ने कानपुर देहात जिले के राजपुर के थानाध्यक्ष विनोद कुमार द्वारा पूछताछ के दौरान कथित रूप से दुर्व्यवहार किये जाने से क्षुब्ध होकर जहर खा ली. लड़की का हैलट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है. अकबरपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई करने को कहा गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक तनु उपाध्याय और रसूलाबाद की उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: 2010 में एक पुलिसकर्मी को कुचलने के आरोप में दो भाई दोषी करार
चौधरी ने बताया कि लड़की ने आरोप लगाया था कि राजपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने सेना के एक जवान की शिकायत पर पिछले सोमवार को उसे पूछताछ के लिए थाना बुलाया था, जहां उन्होंने उसका गिरेबान पकड़ा था और मोबाइल फोन छीन लिया था. इस घटना से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया था.