VIDEO: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से शिवलिंग चोरी, गुस्से में लोग, जांच में जुटी पुलिस
(Photo Credits Pixabay)

महाशिवरात्रि पर्व से एक दिन पहले मंगलवार को गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से पत्थर का शिवलिंग चोरी हो गया, जिसके बाद उसे बरामद करने और संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना कल्याणपुर में अरब सागर के तट पर स्थित श्री भीडभंजन भवानीश्वर महादेव मंदिर में घटी, जो प्रसिद्ध तीर्थस्थल हरसिद्धि माताजी मंदिर के निकट है.

जांच में जुटी पुलिस

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी ने पाया कि शिवलिंग को उखाड़कर चोरी कर लिया गया है. पुलिस निरीक्षक आकाश बरसिया ने कहा, "मंदिर में अन्य सभी वस्तुएं अपनी जगह पर बरकरार हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: ग्वालियर जिले में मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से चुराया कैश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चोरी का वीडियो

मंदिर से शिवलिंग चोरी

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं। उसने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और तलाशी अभियान जारी है जिस मंदिर में यह घटना हुई, वह सदियों पुराना है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)