8th Elite Men's National Boxing Championship: शिवा थापा, सचिन सिवाच ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी के दूसरे दिन भिकेरी चमक, इनायत खान और अक्षय के खिलाफ दर्ज की जीत

गत चैम्पियन शिवा थापा ने आठवीं एलीट पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को वेल्टरवेट (60 से 65 किलोवर्ग) में इनायत खान पर जीत दर्ज की.

Shiv Thapa (Photo: X)

बरेली, नौ जनवरी: गत चैम्पियन शिवा थापा ने आठवीं एलीट पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में बृहस्पतिवार को वेल्टरवेट (60 से 65 किलोवर्ग) में इनायत खान पर जीत दर्ज की. असम के लिये खेल रहे थापा लंदन ओलंपिक 201 के लिये क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज बने थे. उन्होंने पहले दौर में इनायत को 5 . 0 से मात दी. पूर्व विश्व युवा चैम्पियन सचिन सिवाच ने सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के लिये खेलते हुए अक्षय को 5 . 0 से हराया.

यह भी पढें: BFI ने विश्व मुक्केबाजी के नये वजन वर्गों को अपनाया, 13 भार के बजाय 10 भार श्रेणियों शामिल, देखें लिस्ट

दूसरे दिन राजस्थान के देवांश सोलंकी ने उत्तर प्रदेश के विकास सिंह को फ्लायवेट (47 से 50 किलो) वर्ग में हराया. इसी वर्ग में छत्तीसगढ के आशुतोष यादव ने गुजरात के अकलीम खान को मात दी. राजस्थान के प्रियदर्शी सिंह अशिया (लाइट मिडिलवेट), पुष्पेंद्र सिंह (क्रूसरवेट) और हर्ष चौधरी (हैवीवेट) ने भी जीत दर्ज की.

भारत की अलग अलग प्रदेश ईकाइयों का प्रतिनिधित्व कर रहे करीब 300 मुक्केबाज एक सप्ताह तक चलने वाली चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\