खेल की खबरें | शिव थापा और हुसामुद्दीन की जीत से शुरुआत

सोफिया, 21 फरवरी भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा और हुसामुद्दीन ने मंगलवार को यहां 74वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

थापा (63.5 किग्रा) ने फ्रेडरिक जेन्सेन लुंडगार्ड के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बना कर रखा और अपने प्रतिद्वंदी को 5-0 से हराया।

हुसामुद्दीन (57 किग्रा) भी आत्मविश्वास से भरे दिखे और मुकाबले की शुरुआत से ही उन्होंने चीन के ल्यू पिंग को बैकफुट पर रखा तथा 4-1 से जीत दर्ज करके प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

निशांत देव (71 किग्रा) को तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आयरलैंड के एडन वाल्श से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत की तीन महिला मुक्केबाजों ने सोमवार की रात को अगले दौर में जगह बनाई थी।

कलावानी (48 किग्रा) ने फिलीपींस की टेसारा क्लियो को 5-0 से जबकि अनामिका (50 किग्रा) ने चीन की चांग युआन को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। विनाक्षी (57 किग्रा) ने अजरबेजान की हमजायेवा अघामालियेवा मशाती पर 4-1 से जीत दर्ज की।

अंकुशिता बोरो (66 किग्रा) मौजूदा विश्व चैंपियन आयरलैंड की एमी ब्रॉडहस्ट से 1-4 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)