शिवसेना राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों को मुंबई बुलाएगी
शिवसेना (Photo Credits Twitter)

मुंबई, 4 जून : शिवसेना ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले खरीद-फरोख्त की किसी भी आशंका से बचने के लिये अपने विधायकों को मुंबई बुलाने और उन्हें एक होटल में ठहराने का निर्णय लिया है. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार शाम यह जानकारी दी.

महाराष्ट्र की छह राज्यसभा सीटों के लिये सात उम्मीदवार मैदान में हैं. शुक्रवार नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन था, लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया, जिसके बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया. शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने विस्तृत जानकारी नहीं देते हुए बस इतना कहा, ''यह (चुनाव से पहले विधायकों को बुलाना) सामान्य प्रथा है.'' यह भी पढ़ें : दिल्ली में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडीक को जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल को उम्मीदवार बनाया है. शिवसेना की ओर से संजय राउत और संजय पवार उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है.