‘Bigg Boss OTT 3’: रियलिटी शो 'बिग बॉस' में अश्लील सामग्री को लेकर बैन करने की उठी मांग, शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस में शिकायत के बाद बोलीं प्रसारण हो बंद- VIDEO
शिवसेना की एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने सोमवार को रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ का प्रसारण बंद करने की मांग की। उन्होंने दावा किया कि शो के हालिया एपिसोड में अश्लील सामग्री प्रसारित की गई थी
‘Bigg Boss OTT 3’: शिवसेना की एक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने सोमवार को रियलिटी शो ‘‘बिग बॉस’’ का प्रसारण बंद करने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि शो के हालिया एपिसोड में अश्लील सामग्री प्रसारित की गई थी।एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो काप्रसारण बंद करने की मांग की। कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के शयनकक्ष में एक प्रतिभागी अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘इस जोड़े ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया, शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘यहां तक कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है, कायंदे ने कहा कि शो को बंद किया जाना चाहिए और शो के निर्माताओं एवं इसे प्रसारित करने वाली कंपनी के सीईओ के खिलाफ साइबर अपराध कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
बिग बॉस का प्रसारण हो बंद:
उन्होंने कहा, ‘‘बिग बॉस अब एक पारिवारिक शो नहीं रह गया है। अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें पार कर दीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)