दमन, 9 अक्टूबर : शिवसेना ने दिवंगत निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर को इस महीने के अंत में दादरा एवं नागर हवेली लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में उतारा है. सात बार सांसद रहे मोहन डेलकर का इस साल फरवरी में निधन हो जाने के बाद यह लोकसभा सीट खाली हुयी थी . उपचुनाव 30 अक्टूबर को होगा जिसके लिए पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर थी. मतों की गणना दो नवंबर को होगी. कलाबेन ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर शुक्रवार को पर्चा भरा. उपचुनाव में उनका मुकाबला भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी से होगा.
दादरा एवं नागर हवेली निर्वाचन क्षेत्र में देश की दो अन्य लोकसभा सीटों तथा 30 विधानसभा सीटों के साथ उपचुनाव कराये जा रहे हैं. गौरतलब है कि मोहन डेलकर ने मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र के एक होटल में 22 फरवरी को फांसी लगा ली थी. वह राजनीतिक करियर में अलग अलग समय पर कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही दलों के सदस्य रहे थे और इस निर्वाचन क्षेत्र से सात बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुये थे . यह भी पढ़ें :Aryan Khan Drug Case: BYJU’S ने शाहरुख खान के विज्ञापनों पर अस्थायी रूप से लगाई रोक
चुनाव प्रचार के दौरान कलाबेन ने कहा, ‘‘ उनलोगों ने खुदकुशी के लिए उन्हें मजबूर किया. यह एक लोकप्रिय नेता की हत्या से कम नहीं है. हमें उनके हत्यारों को दंडित करना है. यह लड़ाई इंसाफ के लिए है. यदि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो ईश्वर हमें नहीं माफ करेंगे. मैं बहुत आंसू बहा चुकी लेकिन अब आंसू बहाने का नहीं बल्कि जबर्दस्त जवाब देने का वक्त है.’’ डेलकर ने 2019 का चुनाव भाजपा के नाटूभाई पटेल को हराकर जीता था.