मुंबई, 21 जून शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और कई विधायकों के साथ संपर्क नहीं हो पाने के घटनाक्रम के बीच मुंबई पुलिस ने मंगलवार को दादर इलाके में स्थित पार्टी मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है।
मंगलवार सुबह शिंदे के बगावती तेवर अपनाने की खबर सामने आने के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता शिवसेना भवन के बाहर एकत्रित होने लगे।
पार्टी मुख्यालय पहुंची एक महिला कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘ शिवसेना को धोखा देने वालों के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारे नेता उद्धव ठाकरे इन सभी समस्याओं से पार पा लेंगे और विजयी होंगे।’’
अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘जब बाला साहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) जीवित थे, वह कहा करते थे कि जिस तरह से तुम लोगों ने मेरा साथ दिया है, उसी तरह उद्धव का समर्थन करो। हम वही कर रहे हैं। हम सभी यहां उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए एकत्र हुए हैं।’’
अधिकारियों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के एकत्र होने पर किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
इस बीच, उत्तरी महाराष्ट्र के नासिक शहर में शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के प्रति समर्थन जताने के लिए शालीमार चौक इलाके में पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए और नारेबाजी की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY