Farmers' Tractor Rally: दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की शिरोमणि अकाली दल ने निंदा की
किसानों की ट्रैक्टर रैली में बवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

Farmers' Tractor Rally: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में किसानों के परेड के दौरान हुयी हिंसा की पंजाब में विपक्षी शरोमणि अकाली दल ने घटना की निंदा की है. शिरोमिण अकाली दल (शिअद) ने यहां बयान जारी कर बताया कि पार्टी का रूख शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द का है और लोकतांत्रिक मूल्यों में पार्टी में विश्वास करती है. शिअद ने लोगों से किसी भी कीमत पर अमन एवं शांति कायम रखने की अपील की

इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में हुयी घटना के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिये शिअद की कोर कमेटी की एक आपात बैठक बुधवार को बुलायी गयी है . उल्लेखनीय है कि हाथों में तिरंगा झंडा, लाठी एवं डंडों के साथ ट्रैक्टर पर सवार हजारों किसानों ने अवरोधकों को तोड़ते हुये विभिन्न स्थानों से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी और वे लाल किले में घुसे गये. यह भी पढ़े: Farmers’ Tractor Rally: दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, कहा- हिंसक प्रदर्शनकारियों ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला, दोषियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

प्रदर्शनकारी किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर लगे झंडे के खंभे पर भी चढ़ गये. केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान 28 नवंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं, इनमें से अधिकतर पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)