Shilpa Shetty माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंची
शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

जम्मू, 16 सितंबर : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बुधवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पवित्र गुफा पहुंची.

अधिकारियों ने बताया कि वह बुधवार को कटड़ा पहुंची. यहां पहुंचने के कुछ देर बाद ही वह दर्शन के लिए घोड़े पर बैठ कर रवाना हो गईं. उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : Sonu Sood के बचाव में उतरे मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले- सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है

उन्होंने यात्रा के दौरान ‘जय माता दी’ का जयकारा भी लगाया. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वह दर्शन कर बेहद खुश हैं.