जरुरी जानकारी | अडाणी समूह की छह कंपनियों के शेयरों में चढ़े

नयी दिल्ली, 16 मार्च शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच अडाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से छह के शेयर बृहस्पतिवार को लाभ दर्शाते बंद हुए।

समूह की छह कंपनियां लाभ के साथ बंद हुईं जबकि चार नुकसान में रहीं।

बीएसई पर अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर पांच प्रतिशत बढ़कर 777.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,860.92 करोड़ रुपये बढ़कर 1.23 लाख करोड़ रुपये हो गया। इन कंपनियों के शेयरों ने बीएसई पर अपने ऊपरी सर्किट को छुआ।

इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर 4.84 प्रतिशत चढ़कर 976.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,025.29 करोड़ रुपये बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपये हो गया।

अंबुजा सीमेंट्स 3.74 प्रतिशत बढ़कर 378.60 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी का शेयर 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,753.15 रुपये और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन का शेयर स्थिर रुख के साथ 679.15 रुपये पर बंद हुआ।

साथ ही, समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) का शेयर 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,842.60 रुपये पर बंद हुआ।

हालांकि, अडाणी टोटल गैस का शेयर 3.31 प्रतिशत गिरकर 888.45 रुपये पर, एनडीटीवी 2.31 प्रतिशत फिसलकर 209.10 रुपये पर, अडाणी पावर 1.68 प्रतिशत टूटकर 198.75 रुपये पर और अडाणी विल्मर भी 1.35 प्रतिशत गिरकर 420.95 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,634.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 16,985.60 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में बुधवार को अडाणी समूह की आठ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर लाभ दर्शाते बंद हुए थे। वहीं चार दिन की गिरावट के बाद प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में भी पांच प्रतिशत की तेजी रही थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)