जरुरी जानकारी | शेंयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद

मुंबई, 30 अगस्त घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को शुरुआती तेजी बरकरार नहीं रह पाई और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर शेयर बाजार पर पड़ा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65,087.25 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत के मामूली लाभ के साथ 19,347.45 अंक पर बंद हुआ।

एशिया के बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि शुरू में सकारात्मक धारणा से बाजार में तेजी आई। बाजार को अमेरिका में श्रम बाजार के नरम आंकड़े से समर्थन मिला...इससे नीतिगत दर में वृद्धि को लेकर चिंता कुछ हद तक दूर हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चीन में आवास ऋण पर ब्याज कम किये जाने से भी धारणा को बल मिला। इससे धातु शेयरों पर अनुकूल असर पड़ा। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ लाभ जाता रहा। इसका मुख्य कारण यूरोप में कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण वैश्विक बाजारों में नरम रुख का होना है।’’

नायर ने कहा, ‘‘बैंक शेयरों में बिकवाली का असर दिखा। हालांकि, मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिली।’’

सेंसेक्स के शेयरों में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इन्फोसिस प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक मंगलवार को शुद्ध लिवाल रहे थे। उन्होंने 61.51 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

इस बीच, ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 85.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)