लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों को शरद पवार ने दी श्रद्धांजलि
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo: Facebook)

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को बुधवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. पवार ने कहा कि सशस्त्र सेनाएं साहस और दृढ़ संकल्प के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

पवार ने ट्वीट किया, “लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी घुसपैठ को रोकने के दौरान सेना के हमारे जवान और अधिकारी शहीद हो गए. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

हमारी सशस्त्र सेनाएं साहस और दृढ संकल्प के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करेंगी. हार्दिक संवेदना.”