BAN vs AFG, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: कप्तान शाकिब और मेहदी मिराज ने अफगानिस्तान को 156 रन पर किया आउट, बांग्लादेश को जीत के लिए चाहिए मात्र 157 रन
शाकिब अल हसन और मेहदी मिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने शनिवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 156 रन पर आउट कर दिया ।
BAN vs AFG, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: धर्मशाला, सात अक्टूबर शाकिब अल हसन और मेहदी मिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने शनिवार को विश्व कप के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 156 रन पर आउट कर दिया. शाकिब और मिराज ने तीन तीन विकेट लिये. अफगानिस्तान के लिये सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (62 गेंद में 47 रन) ही कुछ देर टिककर खेल सके. अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 25वें ओवर में दो विकेट पर 112 रन था. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान को 156 रन पर रोका, कप्तान शाकिब और मेहदी हसन मिराज ने झटके 3-3 विकेट
गुरबाज और हशमतुल्लाह शाहिदी तीसरे विकेट की बड़ी साझेदारी कर रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और स्पिनर मिराज ने पांच गेंद के भीतर दो विकेट ले लिये. मिराज ने शाहिदी को पवेलियन भेजा जबकि गुरबाज को रहमान ने डीप में तांजिद हसन के हाथों लपकवाया.
इन झटकों से अफगान टीम उबर नहीं सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.
टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लेने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने भी शानदार गेंदबाजी की. अफगानिस्तान के बल्लेबाज उनकी स्पिन का सामना नहीं कर सके.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)