देश की खबरें | डीडीसी चुनावों का सातवां चरण: छह लाख से ज्यादा मतदाता 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 15 दिसंबर जम्मू कश्मीर में बुधवार को होने वाले जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण के चुनावों में छह लाख से ज्यादा मतदाता 72 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 298 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के के शर्मा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि कुल 31 डीडीसी क्षेत्रों में चुनाव होगा जिनमें से 13 कश्मीर मंडल और 18 जम्मू मंडल में हैं।

यह भी पढ़े | Shakti Bill: देवेंद्र फडणवीस की मांग को उद्धव सरकार ने माना, ज्वाइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाएगा शक्ति विधेयक.

एसईसी ने कहा कि डीडीसी चुनावों के अलावा सरंपच की 69 खाली सीटों और पंच की 438 खाली सीटों पर भी चुनाव होंगे।

शर्मा ने कहा, “डीडीसी के चल रहे चुनावों के सातवें चरण में 31 क्षेत्रों के साथ ही पंच की 438 और सरपंच की 69 सीटों के लिये भी बुधवार को जम्मू कश्मीर में मतदान होगा।”

यह भी पढ़े | Bihar: बिहार में चुनावी वादे पुरे करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार, 20 लाख रोजगार और सभी को कोरोना के मुफ्त वैक्सीन को कैबिनेट ने दी हरी झंडी.

उन्होंने कहा कि कश्मीर मंडल के 13 क्षेत्रों में 34 महिलाओं समेत कुल 148 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 38 महिलाओं समेत 150 उम्मीदवार जम्मू मंडल के 18 क्षेत्रों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 31 क्षेत्रों में 6,87,115 मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिये कुल 1852 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 1068 कश्मीर मंडल में और 784 जम्मू मंडल में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)