जामा मस्जिद इलाके के पास सात लोगों को हिरासत में लिया गया, शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 18 जून : दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके से शुक्रवार को सात लोगों को हिरासत में लिया गया और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए लोग मुंबई या पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “एक संगठन से जुड़े सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. वे मुंबई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. संदिग्ध लग रहे लोग पुलिस हिरासत में हैं और विशेष प्रकोष्ठ के साथ दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी उनसे एक साथ पूछताछ कर रहे हैं.” यह भी पढ़ें : झारखंड उच्च न्यायालय ने रांची हिंसा पर राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की

दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने जामा मस्जिद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह मध्य जिले का दौरा किया. पुलिस के मुताबिक जुमे की नमाज से पहले दिल्ली में मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे.