Smyrna Plane Crash: टार्जन एक्टर Joe Lara की प्लेन क्रैश में हुई मौत, 7 लोगों के मारे जाने की आशंका
जो लारा (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: लारा ने नब्बे के दशक में टेलीविजन धारावाहिक ‘टार्जन’ (Tarzan) में इसी किरदार को निभाया था. रदरफोर्ड काउंटी के ‘फायर रेस्क्यू’ कैप्टन जॉन इंगल (John Ingle) ने एक बयान में बताया कि स्मिर्ना (Smyrna) के पास पर्सी प्रीस्ट झील में तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है. काउंटी अधिकारियों ने बताया कि इन सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना (Brandon Hannah), ग्वेन एस लारा (Gwen S. Lara), विलियम जे लारा (William J. Lara), डेविड एल मार्टिन (David L. Martin), जेनिफर जे मार्टिन (Jennifer J. Martin), जेसिका वॉल्टर्स (Jessica Walters) और जॉनाथन वाल्टर्स (Jonathan Walters) के तौर पर हुई है और ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के निवासी थे. परिवार वालों से पुष्टि करने के बाद इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं. Television Actress ने लगाया कास्टिंग डायरेक्टर पर रेप का आरोप, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

जो लारा, टीवी के धारावाहिक ‘टार्जन: द एपिक एडवेंचर्स’ में टार्जन की भूमिका में नजर आए थे. उनकी पत्नी ग्वेन एस लारा भी विमान में सवार थीं. संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में बताया था कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से शनिवार दोपहर 11 बजे उड़ान भरने के बाद ‘सेसना सी501’ विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया.

विमान स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी हवाईअड्डे से पाम बीच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जा रहा था. टेनेसी राजमार्ग गश्त दल ने समाचार संस्थानों को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान को पानी में गिरते देखा था.

घटनास्थल पर राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं. स्मिर्ना नैशविले के 32 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है. पर्सी प्रीस्ट एक जलाशय है जिसका निर्माण जे पर्सी प्रीस्ट बांध के कारण हुआ। यह नौकायान और मछली पकड़ने की लोकप्रिय जगह है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)