मुजफ्फरनगर, 21 अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद यहां कुल मामले बढ़कर 14 हो गए हैं।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने बताया कि यह सात नए मामलों में से चार पुरकाजी में और तीन खतौली में सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि तीन लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
सिंह ने बताया कि इन सभी को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कर दिया गया है।
इस बीच, जिला अधिकारी लॉकडाउन के दौरान जिले में काफी सख्ती दिखा रहे हैं और नियमों के उल्लंघन के आरोप में 2,000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 2,905 लोगों के खिलाफ 639 मामले दर्ज किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक 16,008 वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है और 1,256 वाहन जब्त किए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)