देश की खबरें | सुकमा में सात नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 28 फरवरी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में कुल 32 लाख रुपये के इनामी सात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से तीन नक्सलियों के खिलाफ 2020 में मिनपा गांव में तथा 2021 में टेकलगुडा गांव में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर किए गए हमले में शामिल होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि नक्सली हेमला हिडमा उर्फ वागा, उसकी पत्नी रव्वा मुके उर्फ भीमे, बारसे सोना, उइका लालू, महिला माडवी कोसी, मड़कम हुंगा और मुचाकी बुधरा ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा का हवाला देते हुए सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि हिडमा, उसकी पत्नी और बारसे प्रतिबंधित माओवादी संगठन के पीपुल्स पार्टी कमेटी के सदस्य (पीपीसीएम) थे।

उन्होंने बताया कि तीनों पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम है और अन्य चार नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली लालू प्लाटून नंबर 10 का सदस्य है तथा कोसी पामेड़ एरिया कमेटी एग्रीकल्चर विंग की सदस्य है। वहीं हुंगा मोरपल्ली आरपीसी सीएनएम का प्रमुख है और बुधरा पुवर्ती आरपीसी मिलिशिया कमांडर है।

उन्होंने बताया कि हिडमा और बारसे 2021 के टेकलगुडा गांव में हुए नक्सली हमले में शामिल था। इस हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। नक्सली लालू 2020 के मिनपा माओवादी हमले में शामिल था, जिसमें 17 जवान मारे गए थे। वह 2021 के टेकलगुडा हमले में भी शामिल था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)