देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से सात और मरीजों की मौत, 175 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 22 नवंबर झारखंड में गत 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से सात और व्यक्तियों की मौत हुई जिसके चलते राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 946 हो गयी है।

वहीं, रविवार को संक्रमण के 175 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,07,332 हो गयी।

यह भी पढ़े | Maharashtra: महाराष्ट्र में क्या फिर होगा लॉकडाउन? जानें CM उद्धव ठाकरे ने क्या कहा.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सामने आए कुल 1,07,332 संक्रमितों में से 1,03,957 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि 2429 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में जिन सात संक्रमितो की मौत हुई है उनमें रांची के दो, जामताड़ा, हजारीबाग, गोड्डा, पलामू और पूर्वी सिंहभूम के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Manoj Jha on Ghulam Nabi Azad’s Statement: कांग्रेस में घमासान को लेकर बयानबाजी जारी, गुलाम नबी आजाद के बयान पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले-एक प्लेटफॉर्म बनाइए और बात कीजिए.

रिपोर्ट के मुताबिक इस अवधि में कुल 14,211 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 175 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 59, पूर्वी सिंहभूम के 28, बोकारो के 25 और धनबाद के 23 नये मरीज शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)