श्रीनगर, 4 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर में सोमवार तड़के प्रसिद्ध निगीन झील में आग लगने से सात ‘हाउसबोट’ (शिकारा) जलकर खाक हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि झील पर निगीन क्लब के पिछले हिस्से में एक ‘हाउसबोट’ में आग लग गई और तेजी से पास की ‘हाउसबोट’ में फैल गईं, जिससे ये ‘तैरते होटल’ खाक हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: बांदीपोरा में लश्करे तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आग के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई. आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है.