देश की खबरें | सिग्नल प्रणाली में दिक्कत कारण दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सेवाएं प्रभावित

नयी दिल्ली, सात मार्च विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशनों के बीच सिग्नल प्रणाली में दिक्कत के कारण बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के एक हिस्से में सेवाएं प्रभावित रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजकर 15 मिनट पर संपूर्ण येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हो पाईं।

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर दिल्ली के समयपुर बादली और गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच सेवाएं संचालित की जाती हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘ विश्वविद्यालय और कश्मीरी गेट स्टेशन के बीच ‘ट्रैक सर्किट ड्रॉप’ (सिग्नल प्रणाली) में दिक्कत आ जाने से आज येलो लाइन पर ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया गया है।

इसमें कहा, ‘‘ इसके कारण, इस छोटे हिस्से में ट्रेनों को गति को प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। येलो लाइन के बाकी हिस्सों में सेवाएं सामान्य रहीं।’’

डीएमआरसी ने इस संबंध में यात्रियों को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजकर 15 मिनट पर संपूर्ण येलो लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)