मथुरा (उप्र): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को कहा कि जनता की सेवा करना ही वास्तविक राम राज्य है. साथ ही दावा किया कि भाजपा (BJP) ने 2017 विधानसभा चुनाव (2017 Assembly Elections) से पहले जो वादे किए थे, उनकी सरकार ने उन्हें पूरा किया है. मथुरा (Mathura) के श्रीरामलीला मैदान (Shri Ramlila Maidan) पहुंचकर प्रदेश के छह जनपदों से निकाली जा रही 'जन विश्वास यात्रा' (Jan Vishwas Yatra) में से एक की शुरुआत करते हुए योगी ने यह बातें कहीं. यह यात्रा भाजपा संगठन के ब्रज प्रांत के 65 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए एक जनवरी को बरेली (Bareilly) जनपद में संपन्न होगी. Uttar Pradesh: सीएम Yogi Adityanath ने बसपा, सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- इनके राज में कोरोना आया होता तो भगवान ही मालिक होते
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. साथ ही समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा.
मुख्यमंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को चुनाव पूर्व जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा द्वारा निकाली जाने वाली 'जन विश्वास यात्रा' का आयोजन 19 दिसंबर से किए जाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि आज का दिन गोवा मुक्ति आंदोलन की विजय का दिन तो है ही, साथ ही इसी दिन शाहजहांपुर के पं. राम प्रसाद 'बिस्मिल', ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान व राजेंद्र लाहिड़ी जैसे क्रांतिकारियों को अंग्रेजी शासन में फांसी की सजा दिए जाने का भी दिन है. देश आज उनके उस बलिदान को याद कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने सपा और बसपा के पिछले कार्यकालों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उस समय प्रदेश में विकास के बजाय माफिया का राज था लेकिन आज इस प्रदेश का कायाकल्प हुआ है. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पूर्व शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के विकास की रीढ़ बनेगा लेकिन कुछ लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता. ऐसे लोगों ने प्रधानमंत्री की बात पर बड़ी ही अनर्गल टिप्पणियां कीं.''
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए देश के 135 करोड़ लोग ही उनका परिवार हैं जबकि, सपा-बसपा-कांग्रेस के लिए केवल उनका परिवार ही सब कुछ है. वे केवल उसी का विकास चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दलों को तब भी अच्छा नहीं लगता जब यहां नगर निगम बनता है या ब्रज तीर्थ विकास परिषद का गठन होता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)