नई दिल्ली, 9 सितंबर: कोरोना वायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी के कारण 171 दिन निलंबित रहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सीमित सेवाएं बुधवार को बहाल कर दी गईं. पहले चरण में इन लाइनों पर ट्रेनें सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने ट्वीट किया, "ब्लू और पिंक लाइनों की सेवाएं आज बहाल हो गईं. दिल्ली मेट्रो आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे और व्यवस्थित तरीके से पुन: सेवा में उपलब्ध होगी."
दिल्ली मेट्रो ने संचालन के समय में कटौती के साथ सोमवार से येलो लाइन पर सेवा पहले ही बहाल कर दी थी. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 22 मार्च से ही दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा रोक दी गई थी. रैपिड मेट्रो और येलो लाइन पर सोमवार को संयुक्त रूप से करीब 15,500 लोगों ने यात्रा की थी. वहीं, मंगलवार को करीब 17,600 लोगों ने सफर किया था.
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) resumes services on Blue and Pink lines today. A passenger says, "It is a good thing that Metro service has resumed. All precautionary measures are being taken by DMRC. It will be better if service hours are extended." pic.twitter.com/Sx8loCLbOu
— ANI (@ANI) September 9, 2020
यह भी पढ़ें: Delhi Metro News: ब्लू और पिंक लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरू, कोरोना संकट के चलते बंद थी आवाजाही
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल करने के लिए हाल ही में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद डीएमआरसी ने कहा था कि वह सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में सेवाएं बहाल करेगा. डीएमआरसी ने लोगों से अत्यावश्यक होने पर ही मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)