जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 98 अंक चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी छुआ नया शिखर

मुंबई, 16 सितंबर स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 98 अंक की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। विदेशी कोषों के निवेश के बीच ऊर्जा और बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार को तेजी मिली।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 82,988.78 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 293.4 अंक चढ़कर नये शिखर 83,184.34 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 27.25 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,383.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 89.2 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,445.70 अंक तक चला गया था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी सबसे ज्यादा 2.44 प्रतिशत के लाभ में रही। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे।

दूसरी तरफ, बजाज फाइनेंस में तीन प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स में भी नुकसान रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा। जापान, चीन और दक्षिण कोरिया में अवकाश के कारण बाजार बंद रहा।

यूरोपीय बाजारों में कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,532.18 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत चढ़कर 71.90 डॉलर प्रति बैरल रहा।

जियोजीत फाइनेंशियल के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कदम का असर देखने को मिलेगा। इससे निकट भविष्य में शेयर बाजार का रुख तय होगा।’’

सेंसेक्स शुक्रवार को 71.77 अंक टूटा था, जबकि निफ्टी में 32.40 अंक की गिरावट आई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)