मुंबई, 30 सितंबर : स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद उछाल आया और बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 547 अंक चढ़ गया. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.9 प्रतिशत कर दिया है.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरते हुए 547.46 अंक की बढ़त के साथ 56,957.42 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 151.85 अंक की बढ़त के साथ 16,969.95 अंक पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें : Congress President Election: दिग्विजय सिंह नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव, खड़गे के होंगे प्रस्तावक, थरूर से होगा मुकाबला
रिजर्व बैंक मई से रेपो दर में कुल मिलाकर 1.90 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख अर्थशास्त्री माधवी अरोड़ा ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति द्वारा रेपो दर में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि उम्मीद के अनुरूप है.’’