जरुरी जानकारी | सेंसेक्स 403 अंक की छलांग के साथ नए उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई, 16 दिसंबर वृहद आर्थिक संकेतकों में लगातार सुधार तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी लंबी छलांग के साथ अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.29 अंक या 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,666.46 अंक पर पहुंच गया। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.85 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,682.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर निशाना, कहा-वो लोग विरोध कर रहे हैं जिन्हें ये पता नहीं कि प्याज जमीन के ऊपर होता है या नीचे, राहुल गांधी बता दे कि भिंडी कैसे लगती है.

दिन में सेंसेक्स ने 46,704.97 अंक का सर्वकालिक उच्चस्तर तथा निफ्टी भी 13,692.35 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक गया।

सेंसेक्स में एचडीएफसी, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा और एसबीआई के शेयरों में गिरावट आई।

यह भी पढ़े | SBI alert! मेंटेनेस गतिविधि के कारण इन ग्राहकों के लिए एसबीआई की सेवाएं दो दिनों तक निलंबित रहेंगी.

कोविड-19 के टीके तथा दुनियाभर की सरकारों द्वारा वृद्धि को प्रोत्साहन के लिए आर्थिक पैकेज की उम्मीद के बीच अन्य एशियाई बाजार भी लाभ में रहे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू वृहद आर्थिक संकेतकों में सुधार और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक परिदृश्य के बीच भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे हैं।

एसबीआई की एक शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार अनुमान से तेज हैं और ऐेसे में जीडीपी में वाषिक गिरावट 7.4 प्रतिशत तक सीमित रह सकती है। पहले उसने 10.9 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।

इससे पहले एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी मंगलवार को भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर -7.7 प्रतिशत कर दिया था। पहले उसने अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50.93 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)