जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 के करीब

मुंबई, चार नवंबर अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले और आईटी शेयरों में तेजी के बल पर प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 180 अंक से अधिक चढ़ गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 183.86 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 40,444.99 पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: पीएम मोदी का तंज- डबल-डबल युवराजों को नकार, फिर बनेगी ‘NDA की सरकार.

इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 49.50 अंक या 0.42 प्रतिशत चढ़कर 11,863.00 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई। इसके अलावा सनफार्मा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फेस्टिवल सीजन में सरकारी कर्मचारी इस स्कीम का उठा सकते है फायदा, जानिए कैसे.

दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, और आईटीसी में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 503.55 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 40,261.13 पर, जबकि निफ्टी 144.35 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाए हुए हैं।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को सकल आधार पर 2,274.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसबीच अन्य एशियाई बाजारों में उल्लेखनीय बढ़त देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत बढ़कर 40.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)