Stock Market Update: सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक गिरा, निफ्टी 11,400 से नीचे
शेयर बाजार (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 4 सितंबर: वैश्विक इक्विटी बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक गिर गया. बीएसई सेंसेक्स 615.70 अंक या 1.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,375.24 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 170.40 अंक या 1.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,357.05 पर था. सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एसबीआई में हुई, जिसके बाद एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी और एचसीएल टेक रहे.

दूसरी ओर एक मात्र मारुति में बढ़त देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 95.09 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 38,990.94 पर बंद हुआ था, और एनएसई निफ्टी 7.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,527.45 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को सकल आधार पर 7.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

यह भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार की चाल मंद, सेंसेक्स 280 अंक टूटा, निफ्टी 11250 के नीचे

कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक इक्विटी में बड़े पैमाने पर बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा. अमेरिकी में वॉल स्ट्रीट पर शेयर बाजार भारी नुकसान के साथ बंद हुए और एपल के शेयरों में आठ प्रतिशत की गिरावट हुई. एशियाई बाजार भी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

ब्रेंट क्रूड 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 43.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)