मुंबई, सात अगस्त वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट हुई।
शुरुआती सत्र में बीएसई सेंसेक्स 37,787.38 के स्तर तक गिर गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 151.50 अंक या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,873.95 पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां मिली कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सैलरी के लिए सरकार देगी पैसा.
इसी तरह एनएसई निफ्टी 32.95 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 11,167.20 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक में भी गिरावट हुई।
यह भी पढ़े | क्या Disha Salian के साथ पार्टी कर रहें थे Sooraj Pancholi? वायरल हो रही फोटो का सच आया सामने.
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टीसीएस फायदे में थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 362.12 अंक या 0.96 प्रतिशत बढ़कर 38,025.45 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 98.50 अंक या 0.89 प्रतिशत उछलकर 11,200.15 पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 637.43 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
इसबीच शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। हालांकि, वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)