7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां मिली कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, सैलरी के लिए सरकार देगी पैसा
रुपया (Photo Credits: IANS)

7th Pay Commission: कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव सरकारी कर्मचारियों पर भी पड़ा है, क्योकि उनकी सैलरी में कटौती हो रही है. जबकि महंगाई भत्ता (Dearnes Allowance) आदि सुविधाएं रुकी हुई है. इस बीच महाराष्ट्र के राज्य परिवहन महामंडल (Maharashtra State Road Transport Corporation) के हजारों कर्मचारियों को खुशखबरी मिली है. लंबे इंतजार के बाद अब एसटी (ST) के कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन मिलने वाला है.

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के एक लाख से अधिक कर्मचारी 1 अगस्त को भी मायूस हुए, जब उन्हें कोई वेतन नहीं मिलने की जानकारी हुई. कर्मचारियों को जून महीने में भी वेतन नहीं मिला, और मई में कुल वेतन का केवल 50 फीसदी ही दिया गया. जिस वजह से कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है. 7th Pay Commission: महंगाई भत्ता को लेकर मिल सकती है ये खुशखबरी, जल्द बड़े फैसले की उम्मीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने एमएसआरटीसी यानि एसटी के हजारों कर्मचारियों का बकाया वेतन चुकाने के लिए 550 करोड़ का अनुदान जारी करने का फैसला लिया है. दरअसल 23 मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद से एसटी की सेवाएं ठप पड़ गई. जिस वजह से बस डिपों में 15 हजार से अधिक बसे खड़ी है.

वहीं, राज्य सरकार का भी लॉकडाउन में आय बहुत कम हुआ है, जिस कारण एमएसआरटीसी को अनुदान देने में देरी हुई. हालांकि राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब और उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच इस मसले पर हुई बैठक में अनुदान देने पर बात बन पाई. दरअसल सरकार का राजस्व घटने का असर राज्य सरकार के कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है और उनकी सैलरी पर पिछले कई महीनों से कैंची चलाई जा रही है.