जरुरी जानकारी | फेडरल रिजर्व मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले सेंसेक्स 78 अंक नीचे, वित्तीय शेयरों में बिकवाली दबाव

मुंबई, 22 सितंबर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 78 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।

हालांकि, चीन के एवरग्रांडे समूह के कुछ बांड ब्याज के भुगतान को लेकर समझौते की खबर और इसके भुगतान में असफल होने की आशंका दूर होने से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक 77.94 अंक यानी 0.13 प्रतिशत फिसलकर 58,927.33 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.35 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,546.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 1.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में एचडीएफसी रहा। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और एक्सिस बैंक में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, आरआईएल और टाटा स्टील शामिल हैं। इनमें 3.70 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में किये गये निर्णय की घोषणा आज रात होगी। उससे पहले, घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहा। वैश्विक बाजारों में भी मिला-जुला रुख रहा।

उन्होंने कहा कि वाहन, आईटी और रियल्टी शेयरों में तेजी रही जबकि जी एंटरटेनमेंट के सोनी पिक्चर्स में विलय की खबर से निफ्टी मीडिया सूचकांक 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ा।

सार्वजनिक तौर पर कारोबार के लिहाज देश की सबसे बड़ी टेलीविजन नेटवर्क कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) ने विलय की घोषणा की है। इसके साथ जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों की कंपनी के प्रमुख अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर चल रही गतिविधियों पर विराम लग गया है।

कंपनी के बयान के अनुसार सोनी कंपनी में 1.557 अरब डॉलर निवेश करेगी और उसकी विलय के बाद बनने वाली कंपनी में 52.9 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। जबकि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत के बावजूद घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में रहें और शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पायें। हालांकि, व्यापक रूप से बाजार मजबूत रहा। बैंक को छोड़कर अन्य प्रमुख सूचकांक मांग में रहें और मीडिया, धातु तथा रियल्टी शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘रियल्टी शेयरों पर निवेशकों की नजर रही। इसका कारण सितंबर में संपत्ति पंजीकरण में वृद्धि है। साथ ही चीन में एवरग्रांड को लेकर मामला हल होने से धातु शेयरों में तेजी लौटी। निवेशकों ने एफओएमसी की बैठक का निर्णय आने से पहले सतर्क रुख के साथ कारोबार किया। एफओएमसी के निर्णय से फेडरल रिजर्व के बांड खरीद कार्यक्रम के रुख के बारे में पता चलेगा।’’

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई में तेजी रही जबकि टोक्यो बाजार नुकसान में रहा। हांगकांग और सियोल बाजार अवकाश के कारण बंद रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.12 प्रतिशत बढ़कर 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। उधर, अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 26 पैसे टूटकर 73.87 पर बंद हुई।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहें। उन्होंने 1,041.92 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध रूप से खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)