मुंबई, 17 अगस्त : सकारात्मक वैश्विक रुझानों और विदेशी कोषों की लिवाली जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 60,000 के स्तर को पार कर गया. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 141.62 अंक बढ़कर 59,983.83 पर था, हालांकि जल्द ही यह 165.9 अंक की तेजी के साथ 60,008.11 पर पहुंच गया.
व्यापक एनएसई निफ्टी 48.25 अंक चढ़कर 17,873.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फिनसर्व बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई. यह भी पढ़ें : रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद करेगी मोदी सरकार, सिर पर छत के साथ देगी मूलभूत सुविधाएं भी
अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी, जबकि सोल लाल निशान में था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुए. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5 प्रतिशत बढ़कर 92.83 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,376.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.