नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर भारत और फ्रांस के वरिष्ठ अधिकारियों ने समग्र रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हुए दो दिवसीय सैन्य वार्ता की।
भारत-फ्रांस सैन्य उप समिति (एमएससी) की 21 वीं बैठक 16 और 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी के वायु सेना स्टेशन में आयोजित की गई थी।
भारत-फ्रांस एमएससी रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित बातचीत के माध्यम से रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित एक मंच है।
मंत्रालय ने कहा, “चर्चा मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहल और पहले से जारी रक्षा गतिविधियों को मजबूत बनाने पर केंद्रित थी।”
भारत और फ्रांस के बीच रक्षा और सामरिक संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से मजबूत हुए हैं।
जुलाई में, भारत और फ्रांस ने विमान और हेलीकॉप्टर इंजन के संयुक्त निर्माण और भारतीय नौसेना के लिए तीन पनडुब्बियों के निर्माण सहित अभूतपूर्व रक्षा सहयोग परियोजनाओं की घोषणा की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY