खेल की खबरें | सीनियर राष्ट्रीय पुरूष हॉकी : हरमनप्रीत के दो गोल से पंजाब फाइनल में, मुकाबला हरियाणा से

चेन्नई, 27 नवंबर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से पंजाब ने कर्नाटक को 5 . 1 से हराकर सोमवार को 13वीं सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

हरमनप्रीत ने 39वें और 44वें मिनट में गोल दागे । मिडफील्डर शमशेर सिंह ने चौथे मिनट में पंजाब के लिये पहला गोल किया । सुखजीत सिंह ने 13वें और आकाशदीप सिंह ने 45वें मिनट में गोल किये ।

कर्नाटक के लिये एकमात्र गोल बी आभारन सुदेव ने 18वें मिनट में किया ।

पंजाब का सामना फाइनल में हरियाणा से होगा जिसने शूटआउट में मेजबान तमिलनाडु को 4 . 2 से हराया ।

निर्धारित 60 मिनट के बाद स्कोर 1 . 1 से बराबर था ।

भारतीय फॉरवर्ड अभिषेक ने 41वें मिनट में गोल किया जबकि बी पी सोमन्ना ने बराबरी का गोल दागा । शूटआउट में संजय, रजत, अभिषेक और जोगिंदर सिंह ने हरियाणा के लिये गोल किये जबकि गोलकीपर पवन ने अहम गोल बचाये ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)