चेन्नई, 20 नवंबर कर्नाटक, मणिपुर, बंगाल और आंध्र प्रदेश सोमवार को यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चौथे दिन सोमवार को विजयी रहे।
कर्नाटक ने पूल सी में बिहार के खिलाफ 12-1 की शानदार जीत दर्ज करते हुए तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
मोहम्मद राहील मौसीन (11 वें मिनट, 14वें मिनट), आभारन सुदेव बी (13वें मिनट और 55वें मिनट), कप्तान गौड़ा शेशे (15वें मिनट), चेतन मल्लप्पा कारीसिरी (18वें मिनट, 42वें मिनट), एनजी सोमैया (21वें मिनट), हरीश मुटागर (22वें मिनट, 28वें मिनट), लिखित बीएम (27वें मिनट), और भरत महालिंगप्पा कुर्ताकोटी (38वें मिनट) ने कर्नाटक के लिए गोल किये।
बिहार के लिए इकलौता गोल अभय कुमार ने 54वें मिनट में किया।
पूल ई के मैच में मणिपुर ने जम्मू कश्मीर को 15-1 से रौंदा। इस मुकाबले में मणिपुर के 11 खिलाड़ियों ने गोल दागे।
बंगाल ने करीबी मुकाबले में मध्य प्रदेश को 3-1 से हराया जबकि दिन के आखिरी मुकाबले में आंध्र प्रदेश ने गोवा को इसी अंतर से पराजित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)