कडपा (आंध्र प्रदेश), 29 अक्टूबर : आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के बडवेल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम सात बजे तक चलेगा. सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक गुंथोती वेंकट सुब्बैया के मार्च में निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. पार्टी ने विधायक की पत्नी सुधा को अपना उम्मीदवार बनाया है. विपक्षी दल तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) ने "परंपरा का सम्मान" करने और चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया.
पार्टी का कहना है कि उनकी पार्टी ने यह परंपरा शुरू की थी अगर उपचुनाव में सीट से निवर्तमान दिवंगत विधायक की पत्नी को टिकट दिया जाता है, तो वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. अभिनेता पवन कल्याण की जन सेना पार्टी द्वारा समर्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेश पनाथला मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने पी कमलम्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. मतगणना दो नवंबर को की जाएगी. यह भी पढ़ें : ईसाइयों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए भोपाल के आर्कबिशप ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
कडपा के पुलिस अधीक्षक केकेएन अंबुराजनी के अनुसार, उप चुनाव के लिए 281 मतदान क्रेन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 148 की पहचान ‘‘संवेदनशील’’ केन्द्रों के तौर पर की गई है. पुलिस अधिकारी ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘ सभी संवेदनशील स्थानों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सहित 2,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.’’