Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया

श्रीनगर, 18 मार्च : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगाकर एक बड़ी घटना को टाल दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, शोपियां जिले के हब्दीपोरा में गश्ती दल ने सड़क किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी, जो आईईडी निकली. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेज दिया गया है. यह भी पढ़ें : कर्नाटक: सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी विधेयक विधानसभा में पेश

हाल के दिनों में यह दूसरी घटना है, जब सुरक्षाबलों ने आईईडी का पता लगाया है. इससे पहले सुरक्षाबलों ने सोमवार को कुलगाम जिले में इसी तरह का एक उपकरण निष्क्रिय किया था.