नयी दिल्ली, 24 अप्रैल अमेरिकी बाजार नास्डैक में सूचीबद्ध एबिक्स इंक की भारतीय अनुषंगी एबिक्सकैश लिमिटेड और विशेष रसायन विनिर्माता सर्वाइवल टेक्नोलॉजीज को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये कुल 7,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की हरी झंडी मिल गई है।
पूंजी बाजार नियामक ने सोमवार को बताया कि इन दोनों कंपनियों ने पिछले साल मार्च और दिसंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराये थे। इन कंपनियों को 10 अप्रैल को सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।
दस्तावेजों के मुताबिक, एबिक्सकैश का आईपीओ से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है।
कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं होगी।
इसके अलावा, सर्वाइल टेक्नोलॉजीज के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये जायेंगे। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के शेयरधारक 800 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लायेंगे।
दोनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)










QuickLY