मुंबई, 30 दिसंबर भारत और आस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच शनिवार को यहां खेले गये दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
आस्ट्रेलिया :
फोबे लिचफील्ड का घोष बो पाटिल 63
एलिसा हीली बो वस्त्राकर 13
एलिसे पैरी का पाटिल बो शर्मा 50
बेथ मूनी पगबाधा बो शर्मा 10
तहलिया मैकग्रा बो शर्मा 24
एशले गार्डनर का अमनजोत कौर बो राणा 02
अनाबेल सदरलैंड का एवं बो शर्मा 23
जॉर्जिया वारेहैम का मंधाना बो शर्मा 22
अलाना किंग नाबाद 28
किम गार्थ नाबाद 11
अतिरिक्त : (लेग बाई 2, वाइड 10) 12
कुल : 50 ओवर में आठ विकेट पर 258 रन
विकेट पतन : 1-40, 2-117, 3-133, 4-160, 5-170, 6-180, 7-216, 8-219
गेंदबाजी :
रेणुका सिंह 7-0-36-0
पूजा वस्त्राकर 10-0-59-1
अमनजोत कौर 3-0-21-0
श्रेयांका पाटिल 10-0-43-1
स्नेह राणा 10-0-59-1
दीप्ति शर्मा 10-0-38-5
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)