कटक: भारत (India) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से मिली लगातार दूसरी हार के बाद कहा कि स्कोर में 10-15 रन कम बने और गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरूआत के बावजूद अंतिम 10 ओवर में चीजें टीम के अनुरूप नहीं रहीं. भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद छह विकेट पर 148 रन बनाये. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका का 10 ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 57 रन था जिससे उसे 60 गेंद में 92 रन की जरूरत थी. IND vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया, हेनरिक क्लासेन ने ठोका अर्धशतक
इसमें भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में शुरूआती तीन विकेट झटककर शानदार शुरूआत करायी थी. पर दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद रहते चार विकेट की जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली.
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने स्कोर में 10-15 रन कम बनाये. फिर भुवी और अन्य तेज गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन पारी के दूसरे हाफ में चीजें हमारे अनुरूप नहीं रहीं. 10-11 ओवर के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जहां से मैच का रूख बदल गया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. अंतिम तीन मैचों में हम जीतने की कोशिश करेंगे.’’
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने कहा, ‘‘लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा पेचीदा रहा. मैं पिच पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था और मैंने (हेनरिक) क्लासेन को खुलकर खेलने दिया. हम थोड़ा और अच्छा कर सकते थे लेकिन आखिर में नतीजा ही मायने रखता है.’’
हेनरिक क्लासेन ने 81 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की, उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. उन्हें क्विंटन डि कॉक के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला था जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)