MP By-Election 2020: महिला नेता पर कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी आक्रामक, सिंधिया का मौन धरना

दलित समुदाय की भाजपा नेता इमरती देवी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां सोमवार को मौन धरने पर बैठे. धरने के दौरान सिंधिया ने एक तख्ती थाम रखी थी जिस पर लिखा था माता-बहनों का जो करे अपमान, शास्त्र कहे वह है शैतान समान.

ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता मौन व्रत धरनें पर (Photo Credits: ANI)

इंदौर, 19 अक्टूबर: दलित समुदाय की भाजपा नेता इमरती देवी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) यहां सोमवार को मौन धरने पर बैठे. शहर के रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा के सामने सिंधिया के नेतृत्व में दिए गए इस धरने में इंदौर से लोकसभा सदस्य शंकर लालवानी (Shankar Lalwani), बीजेपी के कुछ स्थानीय विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.

धरने के दौरान सिंधिया ने एक तख्ती थाम रखी थी जिस पर लिखा था, "माता-बहनों का जो करे अपमान, शास्त्र कहे वह है शैतान समान."

यह भी पढ़ें: Gujarat By-Elections 2020: कांग्रेस ने गुजरात उपचुनाव के विधायकों पर पैसे लेकर पार्टी छोड़ने का लगाया आरोप

कमलनाथ की कथित विवादित टिप्पणी पर आक्रोश जताते हुए सिंधिया ने इंदौर शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर कम्पेल कस्बे में रविवार रात एक चुनावी सभा में कहा था, "दलित समाज की नेता और सरपंच पद से शुरूआत कर अपनी अथक मेहनत से मंत्री तक बनीं इमरती देवी के लिए कमलनाथ कहते हैं कि वह आइटम हैं. (कांग्रेस नेता) अजय सिंह कहते हैं कि वह जलेबी हैं."

Share Now

\